Pages

Friday, 25 December 2009

मेघवाल का किया स्वागत

रानीवाड़ा! मेघवाल समाज के मेधावी युवा पृथ्वीपालसिंह मेघवाल का डीआरडीओ में वैज्ञानिक पद पर चयन होने के बाद प्रथम बार रानीवाड़ा पहुंचने पर मेघवाल युवा अंबेडकर संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कस्बे के सांचौर सड़क मार्ग पर संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाकों के बीच साफा व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कृष्ण रांगी, कृष्ण चौहान, महेंद्र परिहार, सवदाराम, जेठाराम, सोमाराम, गौतमकुमार, रमेशकुमार, मंछाराम, सावलांराम, नानजीराम, ईश्वरकुमार, अमृत कटारिया, जानू मेघवाल सहित कई लोगों ने भाग लिया।

1 comment:

  1. मेघवाल समाज के मेधावी युवा पृथ्वीपालसिंह मेघवाल को डीआरडीओ में वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर मेरी ओर से भी बधाई। इस खबर को कवर करने के लिए गुमानसिंहजी राव को धन्यवाद।

    ReplyDelete