Pages

Wednesday, 24 March 2010

भाटीप के दो जने गुजरात में गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

रानीवाड़ा।
बनासकांठा पुलिस ने रानीवाड़ा तहसील के भाटीप गांव निवासी दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। बनासकांठा पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार तडके पालनपुर के समीप छापी गांव के पास नाकेबंदी के दौरान क्वालिस कार क्रमांक जीजे 6 बीए 7214 को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार चालक वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा, परंतु पुलिस ने पीछा कर कार को दस्तियाब किया। निरीक्षण करने पर उसमें ४५ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर कार को जब्त किया तथा दो आरोपी जिनका नाम पूछने पर सांवलाराम पुत्र माधाराम ढाका व तुलसीराम तेजाजी जाट निवासी भाटीप तहसील रानीवाड़ा होना बताया। दोनों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अवैध शराब के मुख्य स्त्रोतों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दि है। छापी पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर सी.बी. टंडेल ने बताया कि बरामद शुदा माल दौ लाख छ: हजार रूपए का माना गया है।

1 comment:

  1. ap ki newso ko is tahara hi-tack hota dakh badi khushi hui

    ReplyDelete