Hot News अभी - अभी
Thursday, 15 July 2010
दी जाएगी आयरन की गोली
रानीवाड़ा ! राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति की समस्त सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को आयरन की गोली का वितरण किया जाएगा। राउमावि के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी किशनलाल कोली ने बताया कि यूनिसेफ के सौजन्य से 10 से 19 वर्ष की बालिकाओं को आयरन की गोली वितरित करने के दिशा निर्देश का फोल्डर दिया गया है। उसी के अनुसार गोली का सेवन करना आवश्यक है। फोल्डर राउमावि रानीवाड़ा में उपलब्ध है एवं गोली संबंधित गांव की एएनएम के पास उपलब्ध करवाई गई है।
लेबल:
Health
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बच्चों के नाम पड़ ठगी और धोखाधरी का सारा खेल है ये साडी सरकारी योजनायें | शिक्षकों को इन योजनाओं के जरिये पढ़ाने के काम के वजाय बेईमानी का पाठ पढाया व सिखाया जा रहा है |
Post a Comment