Pages

Saturday, 7 August 2010

पॉलिथीन को लेकर चेताया

रानीवाड़ा
राज्य सरकार द्वारा केरीबैग पर प्रतिबंध लगाने के बाद आम जनता में इन आदेशों की पालना को लेकर गुरूवार को नायब तहसीलदार गोपालसिंह राजपुरोहित, पटवारी रतनाराम देवासी, ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली, पंचायत प्रसार अधिकारी नारणाराम मेघवाल ने पूरे कस्बे दौरा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की समझाईश की।

1 comment:

  1. हिमाचल प्रदेश में काफी समय से पोलीथीन के थैलों प आर रोक है. और उस परे सख्ती से पालन भी हो रहा है सो जो की एक सराहनीय कदम है.

    ReplyDelete