कस्बे के रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार भाटीव निवासी रामा पुत्र चूना ने बुधवार सवेरे 11 बजे भीलड़ी से समदड़ी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।
Pages
▼
Thursday, 17 June 2010
Sunday, 13 June 2010
पुनरीक्षण अभियान जारी
रानीवाड़ा. युवा कांग्रेस के आगामी माह में होने वाले चुनाव के तहत सदस्यता अभियान के बाद मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। विधानसभा नामांकन अधिकारी परसराम ढाका ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास बॉर कोड स्लिप है। जबकि उसका नाम मतदाता सूची में नही है, तो कस्बे के सांचौर रोड पर स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में नाम पंजीयन करवाने के लिए आवेदन कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ११५०० सदस्यता फार्म पंजीयन किए गए, जिसमें से 1२९४ फार्म त्रुटियों की वजह से खारीज किए गए। कुछ फार्म अन्य विधानसभा क्षेत्र से भी आए है, उन्हें भी अलग करने का कार्य चल रहा है

डोर-टू-डोर सर्वे २२ जुलाई से
रानीवाड़ा. उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि भारत साक्षर मिशन 2012 अंतर्गत १४-१५ जून २०१० को पंचायत समिति स्तर पर सर्वेयर्स का प्रशिक्षण एवं 16 जून से ३० जून तक पंचायत में वार्डवार डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाना था,
लेकिन निदेशालय साक्षरता एवं सतï्त शिक्षा जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार अब सर्वेयर्स का प्रशिक्षण २०-२१ जुलाई को होगा तथा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य 22 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जाएगा।