Pages

Saturday, 24 September 2011

साधारण सभा बैठक 30 को


रानीवाड़ा।
पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक ३० सितम्बर को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान राधादेवी देवासी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा ने बताया कि बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान सहित अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरंपच सहित उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

1 comment:

  1. कोंग्रेश राज में बिजली के लिए तरसते हैं लोग
    एक घर कलेक्शन तक नहीं मिलता ।
    एक कलेक्शन के 50000 मागे जाते हैं।
    चोरो की बरात हैं ये सरकार।

    ReplyDelete