Pages

Saturday, 22 January 2011

स्वस्थ पशुओं की प्रतियोगिता सम्पन्न


रानीवाड़ा।
मालवाड़ा के राजकीय पशु अस्पताल में आज स्वस्थ पशुधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता का आयोजन मालवाड़ा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के पशु पालकों में पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर किया गया था। शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश पटेल ने बताया कि पशुपालन विभाग के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में कुल १२० पशुओं ने भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाली भैंस एवं गायों की उत्कृष्ण नसल व स्वस्थ पशुधन का चयन को लेकर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुर्रा भैंस नस्ल के तहत दुग्ध, हिफर, पाड़ा व पाड़ी प्रतियोगिता एवं गाय नस्ल में दुग्ध, हिफर, बछड़ा व बछड़़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाद में प्रथम तीन स्थानों पर चयनित पशुपालकों को पंचायत समिति सदस्य दीवाली काबा के कर कमलों से प्रमाण-पत्र व नकद राशी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलसिंह राठौड़, डॉ. महेश सींदे, डॉ. रामाभाई पटेल एवं एल.एस.वी., हीरालाल दर्जी, लखमाराम पुरोहित ने भी सहयोग प्रदान किया।

पूरण में राशन वितरण में धांधली


रानीवाड़ा।
निकटवर्ती पूरण गांव के लोगों ने जिला कलक्टर को पत्र प्रैषित कर राशन वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की है। वार्डपंच भूपतसिंह ने बताया कि जनता ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा संचालित पूरण गांव में उचित मूल्य की दूकान पर दो माह में एक बार केरोसीन का वितरण किया जा रहा है। इस दूकान पर पूरण, डेरडी एवं कोटड़ा गांव के उपभोक्ताअेां को राशन का वितरण करवाया जा रहा है। वाडऱ्पंच ने बताया कि यह समस्या गांव में लंबे समय से चल रही है, कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को भी बताया परंतु राजनैतिक प्रभाव के चलते कोई प्रकार की कार्रवाई नही हो रही है। इस समस्या को लेकर समिति के सेल्समैन रामसिंह ने बताया कि जनवरी माह का अभी तक केरोसीन आवंटित नही हो पाया है। अभी दिसंबर माह का वितरित हो रहा है। जबकि प्रर्वतन निरीक्षक पुष्पराज पालीवाल ने बताया कि जिले में सभी राशन डीलर्स को जनवरी माह का केरोसीन वितरित कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को इस समस्या के समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अनियमितता में लिप्त ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के विरूद्ध जांच करवाकर कार्रवाई कराने का भी निवेदन किया है।