Pages

Wednesday, 16 December 2009

किसान संघ की बैठक संपन्न

रानीवाड़ा
भारतीय किसान संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक कस्बे के आपेश्वर महादेव मंदिर में विभाग महामंत्री सोमाराम चौधरी की देख-रेख में हुई। बैठक में कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से पुनगर्ठन कर चेणीदान चारण को उपशाखा के अध्यक्ष पद पर चुना गया। महामंत्री के रूप में मालमसिंह पूरण को बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष को शीघ्र ही कार्यकारिणी के गठन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अकाल के दौरान किसानों को फसली बीमा दिलाने के लिए चर्चा की गई तथा इस कार्य को लेकर आंदोलन शुरू करने की रूप रेखा बनाई गई। किसानों ने विद्युत कृषि कनेक्शन से मीटर प्रणाली के तहत फ्लेट रेट से तीन गुना ज्यादा बिल आने पर चिंता व्यक्त कर मीटर प्रणाली का विरोध करने का निर्णय लिया गया

No comments:

Post a Comment