Pages

Thursday, 24 December 2009

विश्नोई की पुण्यतिथि मनाई

रानीवाड़ा
स्थानीय श्री रघुनाथ विश्नोई मैमोरियल कॉलेज में बुधवार को एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में पूर्व चिकित्सा एवं कानून मंत्री स्व. रघुनाथ विश्नोई की २०वीं पुण्यतिथि विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा एवं जिला उपप्रमुख हड़तसिंह भोमिया की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला उपप्रमुख हडमतसिंह ने बताया कि विश्नोई उच्च प्रतिभा व सादगी के पूर्ण जीवन के धनी थे। वे पांच बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे व चिकित्सा व कानून मंत्री बने। कॉलेज निदेशक व पूर्व प्रधान नरेंद्र विश्नोई ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर पूर्वमंत्री को श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर जालोर नगर पालिका पार्षद सुरेंद्र विश्नोई, छोटु भाई, कॉलेज प्रवक्ता गोवाराम मेघवाल व अखिलेश कुमार तथा राजकीय महाविद्यालय भीनमाल के प्रवक्ता डॉ. ओमपुरी स्वामी समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध सचिव बी.आर. विश्नोई ने किया।

No comments:

Post a Comment