Pages

Sunday, 21 February 2010

कृषकों का भ्रमण २5 से

रानीवाड़ा. राज्य सरकार की आत्मा योजना के तहत कृषकों का दल भ्रमण के लिए २५ से २७ फरवरी तक रानीवाड़ा से रवाना होगा। सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने बताया कि ४५ सदस्यीय कृषक दल रानीवाड़ा से गोधाम पथमेड़ा में वर्मी कम्पोस्ट का प्रोजेक्ट, सीलू हैड पर नर्मदा नहर का निरीक्षण, जीवदया गोशाला भीनमाल, सांथू कृषि फार्म पर जैतुन की खेती, बावतरा व खेतलावास में बगीचे के निरीक्षण सहित केशवणा कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करवाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment