रानीवाड़ा! पंचायत समिति के तहत सरकारी विद्यालयों में अध्यापन में लगे हुए विद्यार्थी मित्रों ने आठ माह से मानदेय नहीं मिलने पर कड़ा रोष जताया है। विद्यार्थी मित्रों ने आगामी सात फरवरी तक मानदेय नहीं मिलने पर आठ फरवरी को पंचायत समिति के सामने धरना देने की चेतावनी दी है। ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल ने बताया कि समस्या को लेकर उन्होंने कई बार जिला स्तरीय अधिकारियों से निवेदन भी किया, परंतु कोई समाधान नही हो पाया है। उन्होंने मानदेय का शीघ्र भुगतान करने का निवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment