रानीवाड़ा!कस्बे में आत्मानंद सेवा संस्थान द्वारा संचालित वात्सल्य धाम का मंगलवार को आईजी मौरिसबाबू ने निरीक्षण किया। इस मौके संस्थान के अध्यक्ष प्रागाराम पुरोहित ने बाबू का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में बाबू ने वात्सल्यधाम में अध्ययन कर रहेे अनाथ बालकों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि नन्हें बालकों में ही ईश्वर का निवास होता है, इनकी सेवा से ही जीवन सफल होता है। इस अवसर पर मोहनलाल वाड़ा, देवराज, बाबुलाल और रमेश पुरोहित भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment