Pages

Friday, 19 February 2010

भवनों का उद्घाटन आज

रानीवाड़ा!विधायक रतन देवासी शुक्रवार को कस्बें में नवनिर्मित भवनों का उदï्घाटन कर लोकार्पित करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अंबालाल जीनगर ने बताया कि सवेरे 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित भवन व एक्स-रे मशीन का उदï्घाटन विधायक देवासी करेंगे। नवनिर्मित भवन पर ८० लाख रूपए व्यय किए गए है। इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण होने से एक छत के नीचे समस्त प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार 11 बजें सांचोर बाई पास सड़क मार्ग पर सरकारी चारा डिपों का उदï्घाटन भी किया जाएगा। इस डिपों का संचालन कल्याण ग्राम सेवा सहकारी समिति मालवाड़ा के द्वारा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment