रानीवाड़ा . श्रीरामसूरी डहेला वाला समुदाय के आचार्य विमलरत्नसूरीश्वर का शुक्रवार दोपहर जैन तीर्थ नाकोड़ा में देवलोकगमन होने पर उनके अनुयायियों मे शोक की लहर दौड़ गई। उनकी पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में शनिवार को श्रद्धालु नाकोड़ाजी पहुंचे। क्षेत्र के पंसेरी, पूरण, मालवाड़ा, बडग़ांव, रानीवाड़ा सहित कागमाला से जैन श्रद्धालु नाकोड़ाजी पहुंचे। महाराज का अंतिम संस्कार दोपहर में नाकोड़ा तीर्थ पर ही किया गया। गौरतलब है कि महाराज मूलत: मालवाड़ा के निवासी थे। उन्होंने गत वर्ष चार्तुमास भी पूरण में किया था।
No comments:
Post a Comment