Pages

Monday, 15 February 2010

चिकित्सा शिविर कल से

रानीवाड़ा! निकटवर्ती मालवाड़ा ग्राम के कंकुबाई वरधीचंद संघवी गौरी गौशाला जीवदया में नि:शुल्क विशाल पशु शल्य चिकित्सा एवां बांझपन निवारण शिविर आचार्य यशोवर्म सुरिश्वर महाराज आदि समुदाय एवं मुन्नी देवरत्न विजय महाराज तथा ललीता बेन बाबूलाल परिवार के सौजन्य से १६ फरवरी से १८ फरवरी तक तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष संघवी चुन्नीलाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय पशु शिविर में पशुपालन विभाग जालोर के सहयोग से विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment