Pages

Friday, 12 February 2010

शिक्षक संघ की बैठक कल

रानीवाड़ा।
राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक कस्बे के राउप्रावि में रविवार को उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्रोई की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपशाखामंत्री ओखाराम देवासी ने बताया कि इस बैठक में आगामी १९ व २० फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले संघ के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन, कार्यकारिणी मनोनयन, विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मेघवाल समाज की बैठक कल
रानीवाड़ा।
मेघवाल समाज शिक्षा समिति की आगामी बैठक बडग़ांव के बाबा रामदेव मंदिर में १४ फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्रचार मंत्री पोपटलाल ने बताया कि इस बैठक में पंचायतरीराज चुनावों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम की तिथिओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। सभी सदस्य आवश्यक रूप से भाग लेने की अपील की गई है।

No comments:

Post a Comment