Pages

Tuesday, 23 March 2010

विवाहिता से दुष्कर्म का मामला दर्ज

रानीवाड़ा & पुलिस थाने में एक युवक द्वारा विवाहिता को शादी की नीयत से भगा ले जाने और दो माह तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सोमवार को दर्ज हुआ है। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि लाखावा निवासी एक विवाहिता ने आखरडा निवासी रेखाराम पुत्र भारताराम सरगरा के खिलाफ दो माह तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व हो रखी थी। पति-पत्नी में आपसी अनबन के कारण वह पीहर में ही रह रही थी। इस दौरान आरोपी उसे शादी की नीयत से भगाकर ले गया और दो माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। भगाकर ले जाने में आरोपी सहित छह-सात जने और शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।

No comments:

Post a Comment