Pages

Thursday, 25 March 2010

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुलिस थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी किशनलाल ने बताया कि भादरूणा तहसील सांचौर निवासी लीलाराम देवजी कलबी ने रिपोर्ट देकर बताया कि दहीपुर निवासी आसु खां पुत्र गाजी खां मोईला मुसलमान ने उससे 44 हजार रुपए में भैंस खरीदी थी। इस सौदे की एवज में आरोपी ने 18 हजार रुपए नकद प्रदान किए थे। शेष राशि मांगने पर आरोपी गाली-गलोज कर राशि देने से मना कर रहा है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

No comments:

Post a Comment