Pages

Wednesday, 10 March 2010

उर्स कल

रानीवाड़ा&उपखंड क्षेत्र के दहीपुर गांव में हजरत राधन शहिद रहमतुल्ला का उर्स गुरूवार को मनाया जाएगा। इंतजामिया कमेटी के सचिव नासिर हुसैन सुमरा ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे कौमी एकता कार्यक्रम होगा। इसके बाद कलाकार शौकत अंदाज व जीया मोईनी कव्वाली पेश कर जादू बिखेरेंगे। उर्स को लेकर सर्कस, झूले और मौत का कुआ जैसे कई मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। दरगाह कमेटी की ओर से लंगर सहित रोशनी व पानी की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment