Pages
▼
Thursday, 18 March 2010
परीक्षा केंद्र यथावत
रानीवाड़ा & मालवाड़ा व सेवाड़ा के माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों व उनके अभिभावकों ने स्थानीय विधायक रतन देवासी को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र यथावत रखने को लेकर आभार जताया है। पंचायत समिति सदस्या दिवाली काबा ने बताया कि मालवाड़ा के दसवीं के छात्रों को परीक्षा के लिए सांचौर के मालवाड़ा में परीक्षा देने के लिए जाना था, इसी तरह सेवाड़ा के छात्रों को आहोर तहसील के भाद्राजुन का स्थान निर्धारित किया गया था। इतनी दूरी को देखते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को पत्र लिखकर निवेदन किया था, जिस पर विधायक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव से वार्तालाप कर परीक्षा केंद्र पूर्व की भाति यथावत रखने का निवेदन किया गया, जिस पर बोर्ड ने कल फैक्स भेजकर परीक्षा केंद्र पूर्व की भाति रखने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment