Pages

Sunday, 21 March 2010

समस्याओं के निराकरण की मांग

रानीवाड़ा.राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा रानीवाड़ा ने बीईईओ कार्यालय में लंबित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई ने बताया कि ब्लॉक पोषाहार राशि पिछले चार माह से नहीं मिली है, इसके अलावा शिक्षकों की सर्विस बुकों का संधारण भी पिछले दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। नवनियुक्त अध्यापकों व प्रबोधकों की सर्विस बुक भी अभी तक नहीं बनाई गई है। साथ ही अध्यापकों का परिवीक्षा काल हटाना, चयनित वेतनमान व पेंशन प्रकरणों का निपटारा, पीडी मद के अध्यापकों का पांच प्रतिशत डीए एरियर, चयनित वेतनमान एरियर भुगतान व एसटीसी अध्यापकों के परिवीक्षा काल एरियर के भुगतान की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment