Pages
▼
Monday, 15 March 2010
बोर्ड सेंटर यथावत रखने की मांग
रानीवाड़ा & निकटवर्ती मालवाड़ा ग्राम की राउमावि में चल रही रमसा योजना के तहत प्रधानाचार्यों की बैठक में आए जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुदंर लाहोटी का भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ घेराव कर मालवाड़ा व सेवाड़ा विद्यालय का बोर्ड सेंटर यथावत पर रखने की मांग की है। खंडेलवाल ने कहा कि राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बोर्ड केंद्र दुरस्त जगह व निजि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का केंद्र स्थानीय गंाव में रखने का निर्णय गलत है।प्रवक्ता ने मौके से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उपनिदेशक धनश्याम मीणा से भी दूरभाष पर वार्ता कर बताया कि सोमवार तक बोर्ड केंद्र बदलने के निर्देश दे दिए जाएंगे, वही खंडेलवाल ने कहा कि सोमवार तक आदेश नही होने पर जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी की ढोल-नगाडे व थाली बजाकर नींद हराम की जाएगी।
No comments:
Post a Comment