Pages

Sunday, 14 March 2010

अवैध खनन का मौका देखा

रानीवाड़ा . मालवाड़ा की पहाड़ी में कई दिनों से चल रहे अवैध खनन से हो रहे पर्यावरण के नुकसान को लेकर ग्रामीणों के एतराज पर सहायक खनन अभियंता एसके यादव ने मौका स्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी भूमि के पास स्थित विष्णुगिरी गुफा व समाधि स्थल के पास अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा खनन किया जा रहा है। जिससे पेयजल टंकी विद्यालय भवन को नुकसान होने की संभावना है। ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग के अभियंता ने घटना स्थल पर आकर ग्रामीणों ने पूरी जानकारी ली, परंतु रात हो जाने से खान की पेमाईश नहीं हो सकी।

No comments:

Post a Comment