![]() रानीवाड़ा रानीवाड़ा कस्बा अतिशीघ्र हाईटेक व आकर्षक बनने जा रहा है। विधायक की प्रेरणा से कई दानदाताओं के सहयोग से यह योजना मूर्तरूप लेने जा रही है। जिसके तहत कस्बे के चौराहों का गुजरात की तर्ज पर सौंदर्यकरण किया जाएगा। विधायक देवासी के प्रयासों से कस्बे के सौंदर्यकरण को लेकर लेआऊट तैयार करवाया जा रहा है। गुरूवार को अहमदाबाद के आर्किटेक्ट हितेन शाह ने अपने गुु्रप के साथ कस्बे का दौरा कर विभिन्न तिराहों का निरीक्षण किया। साथ ही कस्बे के गुजरात से लगते हुए मुख्य मार्गों पर प्रवेश द्वारा बनवाने व भीनमाल रेलवे क्रोसिंग से सांचौर रेलवे क्रोसिंग की मुख्य सड़क को आधुनिक तकनीक से बनवाने को लेकर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अमृत वर्मा से विचार विमर्श किया। ![]() नागरिकों की हुई बैठक : इस टीम ने कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने मीटिंग कर कस्बे के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि हरजीराम देवासी, समाज सेवी मंछाराम परिहार, कांग्रेस नेता परसराम ढाका, अंबालाल जीनगर, पारसमल जीनगर, ईश्वर माहेश्वरी, रामाराम लुहार सहित कई लोग मौजूद थे। सौंदर्यकरण को लेकर विधायक देवासी ने बताया कि गुजरात से राजस्थान में प्रवेश करने पर प्रथम कस्बा रानीवाड़ा होने से कस्बे का आधुनिक व तकनीकि तरीके से विकास आवश्यक है। विकास में दानदाताओं की भूमिका अहम होती है। कस्बे के विकास को लेकर काफी दानदाता आगे आ रहे है। |
---|
Pages
▼
No comments:
Post a Comment