Pages

Thursday, 22 April 2010

सुंदर कांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु

रानीवाड़ा कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में माहेश्वरी निवास पर मंगलवार रात को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा हनुमानजी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रागाराम पुरोहित, विश्वनाथ श्रीमाली, भीखाराम विश्रोई, राव सज्जनसिंह, राहुल वैष्णव, चंदुलाल,किशोर जोशी, गोतमदास शारदा, राजेंद्र खारवाल, नेथीराम पटेल, पुनमाराम डाभी, टीकमचंद सहित सरकारी अधिकारी कर्मचारियों व कस्बे के व्यापारियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment