Pages

Tuesday, 20 April 2010

विवाहिता के साथ दुष्कर्म मामला दर्ज

रानीवाड़ा! क्षेत्र के मैत्रीवाड़ा गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार मैत्रीवाड़ा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका परिवार गांव के मकनाराम चौधरी के कृषि कुएं पर कास्त करता है। १५ अप्रैल रात करीब ११ बजे मफाराम पुत्र जेठाराम चौधरी उसके झूपें में आया। उस समय पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। जिस मफाराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर पास के कुएं से लोग आए तब तक वह वहां से भाग गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला धारा ३७६, ४५२ एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कर जांच के लिए जालोर एससी- एसटी सैल को सौंपा है। इस मामले में आरोपी अभी फरार है।

No comments:

Post a Comment