रानीवाड़ा. राजस्थान रोडवेज ने सांचौर से जोधपुर जाने वाली बसों में शनिवार से यात्री भाड़े में कमी की है। सांचौर रोडवेज डिपो के बुकिंग प्रभारी मधुसुदन दवे ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा के तहत सांचौर से जोधपुर रूट में ८.३० बजे, ९.३० बजे, १०.०० बजे, १२.४५ बजे, व १४.४५ बजे चलने वाली रोडवेज की बसों में जोधपुर का यात्री किराया १५८ की जगह १३८ रुपए, बालोतरा तक का ९६ की जगह ८४ रुपए, सिणदरी तक का ७० की जगह ६१ रुपए और गुड़ामालानी तक ३६ की जगह ३१ रुपए किया गया है।
No comments:
Post a Comment