Pages

Sunday, 11 April 2010

स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित


रानीवाड़ा. मॉरवेल टी कंपनी के सौजन्य से कस्बे के सेवाडिय़ा आपेश्वर महादेव मंदिर में भाग्यशाली ड्रॉ सहित उपभोक्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एरिया मैनेजर संदीप जैन ने कहा कि मॉरवेल चाय अपनी गुणवत्ता को लेकर विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस मौके ड्रॉ भी खोले गए। बाद में स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर स्थानीय डीलर वरदाराम माली व विजयराज माली ने कंपनी के प्रोडक्ट व विभिन्न स्कीम की ग्राहकों को जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment