Pages

Sunday, 18 April 2010

अवैद्य शराब बरामद

रानीवाड़ा।
पुलिस ने मालवाड़ा चार रास्ते पर स्थित एक होटल में से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मालवाड़ा चार रास्ते पर स्थित चामुंडा होटल में दबीश देने पर वहां से चार कार्टुन बीयर व एक कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बिना परमिट व अनुज्ञा पत्र के शराब रखने के आरोप में देवाराम पुरोहित को आबाकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

1 comment:

  1. उचित कारवाई हो तब ना कोई बात है. !!

    बन्धु अभी आपने वर्ड वेरिफिकेशन हटाया नहीं है !!

    आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
    आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
    इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
    उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.

    और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ "टेक टब" (Tek Tub) पर.
    यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -


    वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?

    ReplyDelete