Pages

Wednesday, 14 April 2010

महंगाई के विरोध में दिल्ली जाएंगे कार्यकर्ता

रानीवाड़ा& महंगाई के विरोध में 21 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में जिले से कई भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि २० अप्रेल को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से महंगाई के विरोध में कार्यकर्ता रवाना होंगे।
पेयजल संकट गहराया
रानीवाड़ा& निकटवर्ती सिलासन के पास मालियों की ढाणी में हैंडपंप के सूख जाने से पेयजल संकट गहरा गया है। समाजसेवी वरदाराम माली ने बताया कि सिलासन से दो किलोमीटर दूर स्थित माली, देवासी, भील व मेघवालों की ढाणियों में सौ से ज्यादा घरों की आबादी है। इनमें पेयजल की आपूर्ति एकमात्र हैडपंप से हुआ करती थी। कुछ दिन पूर्व इस हैडपंप के सूख जाने से अब ढाणियों में पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।

No comments:

Post a Comment