Pages

Saturday, 1 May 2010

जनगणना कार्यक्रम घोषित

रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र में जनगणना २०११ में लगाए गए प्रगणक, सुपरवाईजर, रिजर्व प्रगणक एवं सुपर वाईजरों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। तहसील जनगणना अधिकारी खेताराम सारण ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण 3 से 6 मई, द्वितीय ११ से १२ मई को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण राउमावि बडग़ांव, राउमावि जाखड़ी, राउमावि मालवाड़ा, रामावि सिलासन, राउप्रावि करवाड़ा, राउमावि करड़ा व राउप्रावि कुड़ा में विभिन्न चरणों में प्रगणकों को दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment