Pages

Sunday, 9 May 2010

पोशाक वितरण कार्यक्रम हुआ

रानीवाड़ा. निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रातड़ों की ढाणी मैत्रीवाड़ा में सरपंच प्रभीदेवी देवासी की अध्यक्षता छात्राओं को पोशाक वितरण कार्यक्रम हुआ। नोडल अधिकारी समंदरसिंह ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत २२ छात्राओं को पोशाकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृष्ण देवासी, सोमाराम, नानजीराम, हमीराराम, जगदीशकुमार और छगनाराम सहित कई जनों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment