Pages

Sunday, 9 May 2010

प्रवेशोत्सव का शुभारंभ

रानीवाड़ा
निकटवर्ती आजोदर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में शनिवार को बीईईओ तोलाराम राणा और संस्था प्रधान धर्मदान चारण की मौजूदगी में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ हुआ। राणा ने नव प्रवेशी बालक-बालिकाओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया। संस्था प्रधान चारण ने समस्त अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने व ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर पन्नालाल सोलंकी, समेलाराम, अमृतलाल, कांतिलाल, बाबुराम, अमराराम, माणकराम, अमृतलाल, रतनाराम, करणसिंह, नरसीराम, नरेंद्रकुमार और ओबीदेवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment