Pages

Monday, 24 May 2010

आग से घरेलू सामान जला



रानीवाड़ा !निकटवर्ती मेड़ककलां की एक ढाणी में आग लगने से काफी नुकसान होने की जानकारी मिली है। पूर्व सरपंच लखमाराम चौधरी ने बताया कि रणछोड़ाराम पुत्र धीराजी कुम्हार की ढाणी पर रविवार दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे मकान में रखा हुआ राशनकार्ड, जॉब कार्ड समेत घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ौस की ढाणियों लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी मिलने पर पटवारी चंदनसिंह राठौड ने मौके पर पहुंचे तथा घटना की रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment