Pages

Monday, 28 June 2010

भाजपा 30 को देगी धरणा

रानीवाड़ा।
पेट्रोलियम उत्पादों के भावों में बढोतरी करने के विरोध में भाजपा जिले में धरणा प्रदर्शन करके विरोध करेगी। जिला प्रवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, केरोसीन व रसोई गैस के भावों में भारी बढ़ोतरी कर गरीब पर आर्थिक बोढ डाला है। इसके विरोध में भाजपा 30 जुन बुधवार को जिला मुख्यालय पर ११.३० बजे पूराना बस स्टेण्ड पर धरणा प्रदर्शन करेगी। बाद में जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, सांसद देवजीभाई पटेल सहित जिले के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को देंगे।

No comments:

Post a Comment