Pages

Friday, 11 June 2010

गिरफ्तारी की मांग पर दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा! तहसील क्षेत्र के भोमिया समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हर्षवाड़ा में मंगलवार रात को जानलेवा हमले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। सांचौर के पूर्व प्रधान प्रतापसिंह ने बताया कि मंगलवार रात को हर्षवाड़ा गांव में कुछ लोगों ने सुनियोजित ढंग से भोमिया समाज के कुछ लोगों पर कातिलाना हमला किया, जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटे लगी। घायल इलाज के लिए गुजरात के चिकित्सालय में भर्ती हैं। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई प्रकार की कार्यवाही नहीं की है। इस दौरान पूर्व उपप्रमुख हड़मतसिंह भोमिया, मोहब्बतसिंह गुंदाऊ, जवाहरसिंह पाल, रावतसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment