Pages

Tuesday, 22 June 2010

राशन डीलर के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन

रानीवाड़ा! जालेरा खुर्द के राशन डीलर द्वारा उचित मूल्य की सामग्री वितरित करने में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राशन डीलर द्वारा दोपहर एक बजे तक सामग्री वितरण शुरू नहीं करने पर जब विरोध किया तो डीलर ने कुछ लोगों के राशनकार्ड फाड़कर उनके विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि गत तीन माह से डीलर द्वारा केरोसीन व बीपीएल के गेहूं की कालाबाजारी की जा रही है। इस दौरान धनाराम, भारताराम, हरसनराम, भोमाराम, तलकाराम, चुकीदेवी, शारदादेवी, संगीता, कमला, सीता सहित कई महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।नहीं जोडऩे से बस्ती में पानी का संकट गहराता जा रहा है।

No comments:

Post a Comment