Pages

Monday, 21 June 2010

छठी का आयोजन

रानीवाड़ा ! अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की छठी की प्रसादी का आयोजन रविवार को जूमा मस्जिद में किया गया। इस अवसर पर जिले के कई जगहों से आए मौलवियों ने मिराज की तकरीर की। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक रीति रिवाजों के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर पर हुसैनभाई मिस्त्री, कालुभाई मुसला, रहमानभाई मुसला, छोटुभाई, वल्लुभाई, यासिनभाई, फिरोजभाई सहित कई मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment