Pages

Sunday, 11 July 2010

सीटीएस का आकस्मिक निरीक्षण

रानीवाड़ा. बीईईओ तोलाराम राणा एवं सर्वशिक्षा अभियान के आरपी भंवरसिंह राव ने शनिवार को सीटीएस के कार्य का कई वार्डों में आकस्मिक अवलोकन किया। राणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ ६ से 9, 17 से 18 एवं ३० से ३2 में निरीक्षण कर सर्वेयर की सीटों का अवलोकन कर कमोबेशी को लेकर निर्देशित किया।

No comments:

Post a Comment