Pages
▼
Saturday, 10 July 2010
शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण
रानीवाड़ा! क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान दानदाताओं के सहयोग से शिक्षण सामग्री का वितरण भी करवाया जा रहा है। मालवाड़ा के राजकीय लाधाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में दानदाता वस्तुपाल जैन की ओर से एसडीएम कैलाशंचद्र शर्मा ने पांच सौ ज्यादा छात्र-छात्राओं को निशुल्क उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया। एसडीएम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियोंं में उत्साह की वृद्धि होती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान हेमराज गोदारा ने किया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिवाली काबा, परखाराम भील, डॉ. मांगीलाल विश्नोई, मफाराम मेघवाल, रेखाराम चौधरी, मोहनलाल त्रिगर, नागजीराम भील, वगतसिंह और शंकरलाल पुरोहित सहित कई लोगों ने भाग लिया। इसी प्रकार निकटवर्ती राप्रावि ऊंट का धोरा में सरपंच दिवालीदेवी राणा व अन्य जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रधानाध्यापक मगनलाल भाट ने बताया कि दानदाता वस्तुपाल जैन व सुजानाराम राणा द्वारा कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
No comments:
Post a Comment