Pages

Tuesday, 12 October 2010

शिक्षकों के तबादले रद्द

रानीवाड़ा& राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई ने द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण में संशोधन करवाकर शिक्षकों को राहत पहुंचाने पर विधायक रतन देवासी का आभार जताया है। विश्नोई ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कुछ शिक्षकों का तबादले दूर-दराज स्थानों पर हो गए थे, बाद में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रतन देवासी से मुलाकात कर तबादले रद्द करने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment