रानीवाड़ा
निकटवर्ती डूंगरी के हंसाराम महाराज मंदिर में तहसील स्तरीय मेघवाल समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रतन देवासी व अध्यक्ष के रूप में जसमूल डेयरी प्रबंधक एम.एल. गरवा सहित कई संत महात्माओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक देवासी ने कहा कि प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्र में ही मिलती हैं। समारोह को आबकारी खीमाराम परमार, जसमूल डेयरी प्रबंधक, शिक्षक नेता वीराराम वाघेला, पूनमाराम सोलंकी, रतीराम कटारिया, पूंजाभाई व बाबूलाल सोलंकी सहित कई जनों से संबोधित कर समाज हित की बात कही। बाद में समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। संत गणेशनाथ महाराज सांचौर द्वारा प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर नानजीराम गुलशर, जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा, कृषि मंडी चेयरमैन समरथाराम, समाजसेवी हरजीराम देवासी, जिला परिषद सदस्य वजाराम पावटी, संत गणेशनाथ महाराज, शिवनाथ महाराज, बगदाराम महाराज, लाधाराम धामसीन, अशोक परमार, अशोक चौहान, चौथाराम, शांतिलाल, जसाराम, हेमाराम, कृष्णलाल, पोपटलाल, जेठाराम व मिलापचंद सहित कई जने उपस्थित थे। समारोह का संचालन झालाराम परिहार ने किया।
harshan ram dewasi ki taraf ram ram lakhawas
ReplyDeleteharshan ram dewasi ki taraf ram ram lakhawas
ReplyDelete