Pages
▼
Saturday, 1 January 2011
धरने का किया जाएगा विरोध
रानीवाड़ा !कस्बे के आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिय़ा में तहसील क्षेत्र के देवासी, बंजारा एवं गाड़लिया समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी शनिवार को उपखंड मुख्यालय पर होने वाले आरक्षण मामले को लेकर बैठक का विरोध जताने का निर्णय लिया गया। समाजसेवी हरजीराम देवासी ने बताया कि बैठक में भीनमाल में चल रहे धरने को भी राजनीतिक हथकंडा बताया गया। समाजसेवी बगदाराम पाल ने कहा कि आरक्षण मसले पर रानीवाड़ा तहसील के देवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समाज हित में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समाज की भावनाओं से अवगत करवाया गया है। ऐसे में अब आरक्षण को लेकर किसी भी धरने का विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर गणेश देवासी एडवोकेट, वचनाराम देवासी, खेताराम, कृष्णकुमार, होथीराम, उदाराम, करमीराम, मसराराम सहित कई जने उपस्थित थे।
आपेश्वर महादेव मंदिरसेवाडिय़ा Itihas ke panno me darj karange ..........
ReplyDeleteKya hai ias temple ka raj ........purn vasvik byora darj kre.......rao shaeb
.hamre fb se pahshan dilayenge ias mandir ki
plzzzzzzzzz