Pages

Saturday, 24 September 2011

वॉटर कूलर वितरित


रानीवाड़ा।
मालवाड़ा की राप्रावि ऊंट का धोरा के संस्था प्रधान मगनलाल राव ने बताया कि भामाशाह चुन्नीलाल हीराणी की ओर से घोषित पारितोषिक के रूप में शुक्रवार को 13 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वाटर कूलर प्रदान किए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी देवाराम चौधरी, हेमराज गोदारा, शिवसिंह देवल, मनोहरसिंह रावत, मुकेश खंडेलवाल सहित कई जने उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment