Pages

Wednesday, 24 February 2010

आदिवासी जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

रानीवाड़ा
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल के सामने जनप्रतिधियों का सम्मान समारोह रखा गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजीभाई डामोर थे जबकि अध्यक्षता जोधपुर संभाग के अध्यक्ष अमरसिंह कालुंदा ने की। समारोह में आदिवासी समाज से निर्वाचित पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जालोर जिला उपप्रमुख मूलाराम भील, आबुपर्वत नगरपालिका अध्यक्ष लीला परमार, जसवंतपुरा प्रधान दीपाराम भील, रोहित प्रधान रेश्मादेवी भील, सिवाणा प्रधान मालाराम भील, जादूगर शायरमल कड़वा, एकलव्य समिति के अध्यक्ष किशोर आलिका सहित कई सरंपच व वार्डपंचों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों ने समाज में शिक्षा का प्रसार प्रचार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर दिनेश परमार, सांकलाराम राणा व होतीराम वडलू सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment