Pages

Tuesday, 5 January 2010

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

रानीवाड़ा! निकटवर्ती मालवाड़ा में उमाजी ओखाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने विद्यालय से एमजीबी बैंक तक श्रमदान कर साफ-सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी चौखाराम पूनिया के नेतृत्व में गोद ली गई बस्ती में घर-घर जाकर नशा मुक्ति सर्वे किया गया तथा नशे के आदी लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। अपराह्न में प्रधानाचार्य पुखराज जीनगर के निर्देशन में शंकरलाल, बाबूलाल जीनगर व गणपतसिंह राव ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर वार्ता दी। वार्ता के बाद समूह चर्चा का कार्यक्रम रखा गया। शिविर में मंगलवार को योग शिक्षक शैतानसिंह राव द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment