Pages

Wednesday, 6 January 2010

अभाविप की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

रानीवाड़ा
अखिल भारतीय विद्या परिषद की मासिक बैठक मंगलवार को कस्बे के रामदेव मंदिर में नगर प्रमुख लक्ष्मणसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा कि छात्रहितों की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा। इस मौके पर नगर मंत्री लक्ष्मणाराम चौधरी ने कहा कि 12 जनवरी के अवसर पर समस्त भारत में विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक तथा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, वैसा ही कोई कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद रानीवाड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष चंदनसिंह डाभी ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्र हित में कार्य करने की अपील की। इस मौके पर छैलसिंह बुट्डी, जयंतिलाल चौधरी, नीलेश राणा, सुरेश खत्री, दिलीप सोनी, मनोज विश्रोई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment