रानीवाड़ा निकटवर्ती ग्राम मालवाड़ा के श्री पीथाराम आश्रम २८ फरवरी को मेघवाल समाज सुधार समिति की बैठक गोवाराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष ने ललित डाबी का प्रथम प्रयास में राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने पर समिति का अभिनंदन किया गया एवं सभी का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर आगामी ७ से ८ मार्च को होने वाले पीथारामजी के वार्षिक मेले में सहयोग करने की सदस्यों से अपील की गई। इस मौके पर चेतनपुरी महाराज, कांतिलाल वाघेला, जगदीश पंचाल, धुखाराम डाबी, पोपटलाल वाघेला, हंसाराम परमार, पांचाराम, कृष्ण चौहान, राकेश भाटीया, लक्ष्मण वाघेला समेत समाज के कई लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment