रानीवाड़ा! क्षेत्र के किसानों ने विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सेणीदान चारण ने बताया कि किसानों को जायद की फसल के लिए आठ घंटे कृषि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को विद्युत बील फ्लेट रेट या मीटर प्रणाली को एच्छिक की जाए। ताकि किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक भार से गुजरना ना पड़े। फसली बीमा योजना के तहत जिन किसनों की खरीफ की फसल में नुकसान हुआ था। उनकों फसली बीमा अविलंब दिलाया जाए। किसानों की समस्या का समाधान नही होने पर किसान को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा।
No comments:
Post a Comment