Pages

Tuesday, 27 April 2010

युवक ने की आत्महत्या

रानीवाड़ा. निकटवर्ती धामसीन में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी दिनेशकुमार ने बताया कि धामसीन निवासी जोईताभाई पुत्र जवानराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई जंयतीलाल (२५) का मानसिक संतुलन पिछले कुछ दिनों से सही नहीं था। शनिवार सवेरे उसने घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

No comments:

Post a Comment